Good Health Capsule यह एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग बहुत से लोग कर चुके है या करना चाहते है। इस दवाई का सेवन करने पर पाचनक्रिया तेज हो जाती है। जिसके परिणाम रूप भूख लगती है और पतला व्यक्ति ज्यादा खाना खा पाता है।
इसे बनाने वाली कंपनी डॉक्टर बिस्वास बताती है की यह दवा 100% आयुर्वेदिक है। जब की कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती है की कैप्सूल में हानिकारक स्टेरॉयड की मात्रा मिली है। अब हजारो पतले लोग परेशानी में है की दवा लेनी चाहिए या नहीं?
तो इस दवा को मैंने खुद 2 महीने तक उपयोग में लिया था। इससे मुझे जो भी फायदे, नुकसान और अनुभव मिले है वो सब में आपको बताने जा रहा हु।
Good Health Capsule की पूरी जानकारी
सबसे पहले तो ये समझ लेते है की Good Health Capsule क्या है? तो कंपनी के बताये अनुसार यह एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसमे 15 से ज्यादा आयुर्वेदिक औषधियों की मिलावट है। इससे पतले व्यक्ति में खाने की क्षमता बढ़ जाती है। फिर क्षमता बढ़ने पर ज्यादा खाया जाता है और प्राकृतिक रूप से वजन बढ़ता है।
दवाई में क्या है (Ingredient List)
- अश्वगंधा (Ashwagandha)
- शतावरी (Shatavari)
- गुडूची (Guduchi)
- अमलकी (Amla)
- त्रिफला (Triphala)
- ब्रह्मी (Brahmi)
- गोखरू (Gokshura)
- यष्टिमधु (Yashtimadhu)
- पुनर्नवा (Punarnava)
- हरीतकी (Haritaki)
- विदारिकंद (Vidarikand)
- जटामांसी (Jatamansi)
- अर्जुन (Arjuna)
- तुलसी (Tulsi)
- पिप्पली (Pippali)
- जीरक (Jeerak)
- सोंठ (Sonth)
- लोहबहुम (Lohabhasma)
नोट : कंपनी ने इन्ही सामग्री के आधार पर दवाई को 100% आयुर्वेदिक बताया है।
गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे
ज्यादातर लोग इस कैप्सूल के फायदे देख कर ही इसे उपयोग में लेना पसंद करते है। जैसे,
- भूख न लगने की समस्या ख़तम हो जाती है, दिन भर ज्यादा भूख लगती है।
- पहले की तुलना में सामान्य खाने की क्षमता अधिक प्रमाण में बढ़ जाती है।
- शरीर की कमजोरी, दुबलापन दूर हो कर शरीर तेजी से मोटा होने लगता है।
- कैप्सूल में नया खून बनाने की क्षमता है, जिससे खून की कमी दूर होती है।
- कंपनी कहती है यह लिवर सम्बंधित रोगो के लिए भी लाभकारक दवा है।
- दवा द्वारा सम्पूर्ण पाचन प्रणाली में बेहतर बदलाव दिखना शुरू हो जाता है।
- इससे बीमारियां कम होती है, क्यों की रोगप्रतिकारक शक्तियां बढ़ती है।
- कैप्सूल खाने के साथ रोजाना एक्सरसाइज करे तो अच्छी बॉडी भी बनती है।
- यह दवाई लड़के एंव लड़कियां दोनों के लिए अच्छा काम करती है।
गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान
इस कैप्सूल से होने वाला नुकसान की संभावना को हम 2 श्रेणी में विभाजित कर के समझ सकते है। पहला जिसमे सामान्य स्तर के नुकसान है जो मैंने अनुभव किये थे। दूसरा कुछ रिपोर्ट्स अनुसार इसमें स्टेरॉयड है, जिससे बहुत ज्यादा नुकसान होने का खतरा रहता है।
सामान्य नुकसान
- शुरूआती 1-2 दिनों में आलस या नींद जैसा महसूस होता है।
- दवा तुरंत बंद करने पर फिर से खाने की क्षमता घट जाती है।
समाधान : दवा को तुरंत बंद नहीं करना, इसे धीरे-धीरे कर के छोड़ना है। जैसे पहले महीने रोजाना 2 कैप्सूल लीजिये। फिर दूसरे महीने के 15 दिनों तक प्रतिदिन सिर्फ 1 कैप्सूल लेनी है। आगे के 15 दिनों में एक दिन छोड़ कर 1 कैप्सूल। इससे खाने की क्षमता पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हानिकारक नुकसान
जून 2022 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार ने Good Health Capsule पर परिक्षण करवाया। जिसमे रिपोर्ट सामने आये की दवाई में स्टेरॉयड की मात्रा है। यदि इस रिपोर्ट की माने तो इस दवाई का सेवन करना काफी हानिकारक साबित हो सकता है।
में अपनी बात करू तो मुझे कोई गंभीर नुकसान देखने नहीं मिले थे। मैंने 2 महीने इस दवा को खा कर अपना वजन 6 किलो तक बढ़ाया था। लेकिन यह जरुरी नहीं की जैसा मेरे साथ हुआ वैसा ही आपके साथ हो। इसलिए यहाँ में कुछ सावधानिया बता रहा हु, जिसका दवाई लेते वक़्त जरूर ध्यान में रखना है।
यह सावधानिया रखे
- दवाई लेने के 1 से 3 दिन तक देखे की शरीर के साथ क्या होता है।
- यदि आलस या नींद आती है, तो यह 2 दिन में कम हो जाएगी।
- इसके अलावा यदि पेट ज्यादा दर्द करे, सिरदर्द हो तो सावधान हो जाये।
- या किसी भी तरह का हानिकारक दर्द होने पर भी सावधान होना चाहिए।
- ऐसी स्थिति में दवाई को उपयोग में लेना तुरंत बंद कर दीजिये।
- आप चाहे तो दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ले सकते है।
क्या सच में तेजी से मोटा होना या वजन बढ़ाना संभव है
जितने भी लोगो ने दवाई का इस्तेमाल किया है उनमे से अधिकांश लोगो को दवा द्वारा अच्छे परिणाम मिले है। यह दवा बहुत ज्यादा तेजी से मोटा होने में मदद नहीं करती। आपको 3 से 4 किलो वजन बढ़ाने के लिए 1 महीने तक का समय लग सकता है।
कुछ ग्राहकों ने अपने ऑनलाइन रिव्यु में बताया है की इस कैप्सूल द्वारा उन्होंने 1 महीने 5 किलो तक वजन बढ़ाया है। जब की कुछ ग्राहकों का कहना है की इससे 2-3 किलो ही वजन बढ़ता है। अपने अनुभव से बताऊ तो 3 से 4 किलो तक वजन बढ़ने की आशा रख सकते है।
गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे काम करती है
हम सब के शरीर में शारीरिक अवस्था अनुसार एक सामान्य पाचनक्रिया चलती है। जिसके तहत किसी का खाना जल्दी पच जाता है तो किसी का देरी से। फिर इसी आधार पर हमें कम या ज्यादा मात्रा में भूख लगती है। साथ ही भूख लगने के लिए शरीर में रही कैलोरी का खर्च होना भी जरुरी है।
अब Good Health Capsule सामान्य पाचनक्रिया को दवाई द्वारा तेज करने का काम करती है। जिससे हमें पुरे दिन में ज्यादा बार भूख लगती है। भूख लगने पर हम ज्यादा खाना खाते है, फिर कुछ समय में एक्स्ट्रा कैलोरी शरीर में जमा होने लगती है। यही एक्स्ट्रा कैलोरी शरीर में वजन का प्रमाण बढाती है। परिणाम रूप शरीर बहार से मोटा दिखने लगता है।
गुड हेल्थ कैप्सूल लेने का तरीका
इस कैप्सूल को उपयोग में लेने का तरीका बड़ा सरल है, जिसके बारे में निचे बताया है।
- पहले महीने सुबह शाम एक कैप्सूल खाने के बाद लेनी है।
- दूसरे महीने से 15 दिनों तक मात्र 1 कैप्सूल प्रतिदिन लीजिये।
- फिर अगले 15 दिनों में एक दिन छोड़ कर कैप्सूल लीजिये।
- तीसरे महीने में 3 दिन छोड़ कर 1 कैप्सूल सेवन में लेनी है।
- फिर हफ्ते में मात्र 1 कैप्सूल ले सकते है और आगे छोड़ दीजिये।
इस तरह मात्र पहले महीने ही ज्यादा कैप्सूल लेनी है। फिर आने वाले 2 महीने में कैप्सूल की मात्रा काम करते जाना है।
Good Health Capsule Price कितना है
इस कैप्सूल को आप दो जगह से खरीद सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन। 1 डिब्बे में 50 कैप्सूल आती है, जिसकी मेडिकल स्टोर पर प्राइस 200 रुपये के आसपास रहती है।
वही ऑनलाइन देखे तो काफी सस्ते प्राइस में दवाई मिल जाती है। आप 50 कैप्सूल के ऐसे 3 डिब्बों को कॉम्बो पैक में 300 रुपये देकर खरीद सकते है। निचे अमेज़न वेबसाइट की लिंक दी है, जहा बेहतरीन गुणवत्ता में सबसे अच्छी गुड हेल्थ कैप्सूल है।
सवाल जवाब (FAQ)
निचे गुड हेल्थ कैप्सूल से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब दर्शाये है।
(1) गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से क्या फायदा होता है?
इस कैप्सूल को खाने पर शरीर की कमजोरी दूर होती है और शरीर मजबूत बनता है। साथ शरीर मोटा होता है और वजन भी बढ़ता है।
(2) क्या गुड हेल्थ कैप्सूल से तेज वजन बढ़ता है?
इसे ना बहुत ज्यादा तेज कह सकते है और नाही बहुत धीमा। एक महीने में करीब 2 से 4 किलो तक वजन बढ़ाया जा सकता है।
(3) क्या गुड हेल्थ दवाई में स्टेरॉयड डाला गया है?
यदि रिपोर्ट्स की माने तो यह बात सच है की दवा में थोड़ा स्टेरॉयड भी मिश्रित है। लेकिन दूसरी तरफ ग्राहकों के रिव्यु देखे तो वह बताते है इससे उन्हें फायदा ही हुआ है।
आशा करता हु Good Health Capsule के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।